न्यूयार्क। अमेरिकी शेयर बाजार लगातार चार दिनों तक तेजी के बाद बुधवार को रोजगार और विनिर्माण के कमजोर आंकड़ों के चलते गिरावट के साथ बंद हुए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक रोजगार संबंधी सेवाएं प्रदान करने वाली ऑटोमेटिक डेटा प्रोसेसिंग इंक ने कहा कि मई में निजी क्षेत्र में 38,000 नौकरियां बढ़ी हैं जो कि सितंबर 2010 के बाद का सबसे कम स्तर है।
इंस्टीट्यूट फॉर सप्लाई मैनेजमेंट के मुताबिक विनिर्माण क्षेत्र का विस्तार उम्मीद से काफी कम रहा है। इस क्षेत्र में एक साल की सबसे कम वृद्धि हुई है।
औद्योगिक सूचकांक डाउ जोंस 147.85 अंक [1.18 प्रतिशत] गिरकर 12,421.94 अंक पर बंद हुआ। वहीं स्टैण्डर्ड एण्ड पुअर्स सूचकांक 15.17 अंक [1.13 प्रतिशत] गिरकर 1,330.03 अंक पर बंद हुआ।
No comments:
Post a Comment