अमूमन दूसरे फिल्म स्टार जहा माइकल जैक्सन जैसे डासिग आइकॉन की तरह डास करने के प्रयास में रहते हैं, वहीं सलमान खान को अपने प्रशसकों की फिक्र रहती है। सलमान खान के निजी कोरियोग्राफर मुदस्सर खान का यह अनुभव इस बात को साबित करता है। मुदस्सर 'रेडी' फिल्म के गीत ढिंक-चिका.. के लिए एक बेहद फास्ट स्टेप सलमान से करने के लिए कह रहे थे, लेकिन सलमान ने उनसे कहा कि आप जैसे लोग हिंदुस्तान में सिर्फ दस लाख हैं और मेरे जैसे लोग नब्बे करोड़ हैं। ऐसे डास स्टेप बताइए जिसे हिंदुस्तान का हर आदमी कर सके। स्वय सलमान खान कहते हैं, 'मेरा मानना है कि आप जितना सिपल, स्टाइलिश और गदा नाच सकते हो, नाचो ताकि हर आदमी उस स्टेप को अपना सके।'
सलमान खान अपने कोरियोग्राफर द्वारा निर्देशित स्टेप को हू-ब-हू करने की बजाए उसमें अपना विशेष पुट डाल देते हैं। मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान कहती हैं, 'सलमान को डास स्टेप बताकर भूल जाना चाहिए। उनसे उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि वह हमारे स्टेप को हू-ब-हू करेंगे। वह डास स्टेप में अपना स्टाइल जोड़कर उसे नया रूप दे देते हैं।' वहीं मुदस्सर खान अपना अनुभव बताते हैं, 'सलमान मुझसे स्टेप पूछते हैं और फिर उसे अपने स्टाइल में पेश करते हैं।
अमूमन दूसरे फिल्म स्टार जहा माइकल जैक्सन जैसे डासिग आइकॉन की तरह डास करने के प्रयास में रहते हैं, वहीं सलमान खान को अपने प्रशसकों की फिक्र रहती है। सलमान खान के निजी कोरियोग्राफर मुदस्सर खान का यह अनुभव इस बात को साबित करता है। मुदस्सर 'रेडी' फिल्म के गीत ढिंक-चिका.. के लिए एक बेहद फास्ट स्टेप सलमान से करने के लिए कह रहे थे, लेकिन सलमान ने उनसे कहा कि आप जैसे लोग हिंदुस्तान में सिर्फ दस लाख हैं और मेरे जैसे लोग नब्बे करोड़ हैं। ऐसे डास स्टेप बताइए जिसे हिंदुस्तान का हर आदमी कर सके। स्वय सलमान खान कहते हैं, 'मेरा मानना है कि आप जितना सिपल, स्टाइलिश और गदा नाच सकते हो, नाचो ताकि हर आदमी उस स्टेप को अपना सके।'
सलमान खान अपने कोरियोग्राफर द्वारा निर्देशित स्टेप को हू-ब-हू करने की बजाए उसमें अपना विशेष पुट डाल देते हैं। मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान कहती हैं, 'सलमान को डास स्टेप बताकर भूल जाना चाहिए। उनसे उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि वह हमारे स्टेप को हू-ब-हू करेंगे। वह डास स्टेप में अपना स्टाइल जोड़कर उसे नया रूप दे देते हैं।' वहीं मुदस्सर खान अपना अनुभव बताते हैं, 'सलमान मुझसे स्टेप पूछते हैं और फिर उसे अपने स्टाइल में पेश करते हैं।
No comments:
Post a Comment