योगगुरु बाबा रामदेव ने सरकार के प्रति नरम रुख जताते हुए कहा कि केंद्र ने विदेशों में जमा कालेधन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करने के मुद्दे पर लिखित आश्वासन दे दिया तो हम इसका श्रेय सरकार को देंगे और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को रामलीला मैदान में नागरिक अभिनंदन के लिए आमंत्रित करेंगे.
रामदेव ने कहा कि हमारी सरकार या किसी राजनीतिक दल से कोई शत्रुता नहीं है और यदि केंद्र की कांग्रेस नीत सरकार हमारी मांगों को मान लेती है तो हम उसे इसका श्रेय देंगे.
उन्होंने रामलीला मैदान के मंच से वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यदि देश के ईमानदार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कालेधन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करने पर कार्रवाई करते हैं तो हम उन्हें यहां नागरिक अभिनंदन के लिए बुलाएंगे.’’
उन्होंने यह भी कहा कि मनमोहन सिंह गठबंधन की राजनीति के चलते मजबूर हैं. उन्होंने साथ ही यह चेतावनी भी दी कि देशभर में जनता में भ्रष्टाचार को लेकर बहुत आक्रोश है और यदि इसे दबाने की कोशिश हुई और देश में कुछ भी हुआ तो उसके लिए बाबा रामदेव जिम्मेदार नहीं होगा.
No comments:
Post a Comment